नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
19 मई, 2023:
बलिया जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विजईपुर स्थित निर्माणाधीन रेगुलेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई बाढ़ खंड प्रथम सीपी पटेल से रेगुलेटर के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक रेगुलेटर के निर्माण का काम चल रहा है तब तक नाले की साफ सफाई की जाती रहे जिससे कि बारिश के मौसम में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के एसी हाइडल को निर्देश दिया कि नाले के ऊपर बिजली का पोल झुक जाने से नाले में कभी भी करंट आ सकता है।
उन्होंने उसे ठीक करा लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि रेगुलेटर के बन जाने के बाद यहां के लोगों को बारिश के मौसम में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। यह बलिया का मेगा प्रोजेक्ट है I
इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा भी उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad