नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 मई, 2023:
बलिया खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन दिनांक 25 मई से 05 जून 2023 तक प्रदेश के 04 जनपदों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर एवं दिल्ली में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मशाल रिले का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण प्रदेश में खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के आयोजन का सार्वजनिक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के अन्तर्गत जनपदवार खेलों का आयोजन किया जाना है। जिसमे लखनऊ में 12 खेलों आर्चरी, जूडो, मलखम, फेन्सिंग, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, वालीबाल, एथलेटिक्स, हाकी, फुटबाल, टेनिस एवं रग्बी का आयोजन किया जायेगा ।
गौतमबुद्धनगर में 05 खेलों तैराकी, कबड्डी, बाक्सिंग, बास्केटबाल एवं भारोत्तोलन का आयोजन किया जायेगा।गोरखपुर में रोइंग का आयोजन किया जायेगा ।वाराणसी में योगा एवं कुश्ती का आयोजन किया जायेगा।2दिल्ली में शूटिंग का आयोजन किया जायेगा।
उक्त गेम्स में लगभग 200 यूनिवर्सिटी के 4705 खिलाड़ी तथा आफिसियल्स, वालेन्टियर एवं टेक्निकल स्टाफ सहित लगभग कुल 8000 सदस्य प्रतिभाग करेगें।
गेम्स का आयोजन प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार की योजना खेलों इण्डिया के अन्तर्गत खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के आयोजन का दायित्व उत्तर प्रदेश सरकार को दिया गया है।
इस गेम के प्रचार-प्रसार हेतु 04 मशाल रिले प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में दिनांक 05 मई 2023 को इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ से श्री आदित्य नाथ योगी, मा0 मुख्यमंत्री उ०प्र० के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर रवाना की गयी है। जनपद अम्बेडकर नगर से दिनांक 18.05.2023 को रात्रि 9:00 बजे बलिया पहुँचकर रात्रि विश्राम करेगें तथा दिनांक 19.05.2023 को प्रातः 6:00 से अपरान्ह 12.00 बजे तक मशाल रिले जनपद में नगर भ्रमण एवं अन्य कार्यक्रम के पश्चात् अपरान्ह 12.30 बजे जनपद सन्तकबीर नगर के लिए प्रस्थान करेगी।
प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा जिला क्रीडा अधिकारी के अतिरिक्त पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad