दुद्धी क़स्बे के डीसीएफ कालोनी में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव व हनुमान मंदिर में घटित हुई घटना
शुक्रवार की सुबह श्रदालु जब मंदिर में पूजन अर्चन करने पहुँचे तो हुई जानकारी
10051 रुपये की चांदी मुकुट 4 मार्च 2019 में आपसी सहयोग से एक श्रद्धालु ने किया था भेंट
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 मई, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र स्थानीय क़स्बे के डीसीएफ कालोनी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव व हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने चांदी का मुकुट चोरी कर ली ,घटना की जानकारी तब हुई एक श्रद्धालु नित्य की भांति मंदिर में पूजा करने पहुँचे तो देखा तो श्री हनुमान की के सिर से चांदी का मुकुट गायब था ,जिस पर उन्होंने पास पड़ोस के रहवासियों को मंदिर से मुकुट चोरी होने की सूचना दी, मौके पर पहुँचे रहवासी नन्दलाल तिवारी ,सुभाष गुप्ता , राकेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने मंदिर पहुँचे तो हनुमान जी का मुकुट ना देख स्तब्ध रह गए ,रहवासियों ने तत्काल इसकी ।
मौखिक सूचना पुलिस को दी ,मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुँचे सीओ दद्दन प्रसाद गोंड़ ने मंदिर का बारीकी पूर्वक मुआयना किया और घटना के बावत जानकारी ली ,जिस पर जिस पर नन्दलाल तिवारी ने बताया कि पहले मंदिर में ताला लगाया जाता था लेकिन कुछ लोगों के आपत्ति पर मंदिर के प्रवेश द्वार व मुख्य द्वार को खुला रखा जाने लगा था ,मंदिर में श्री हनुमान की चांदी की मुकुट श्रद्धालुओ के आपसी सहयोग से 10051 रुपये लागत से 4 मार्च 2019 में भेंट किया गया था |
सीओ दद्दन प्रसाद गोंड़ ने मंदिर को खुला छोड़े जाने पर नाराजगी जताई कहा कि मंदिर का खुलने व बंद होने का समय होता है उसी के अनुसार इसे बंद व खोला जाए ,इसके साथ ही उन्होंने क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह को मामले का पर्दाफाश करने को निर्देशित किया | खबर लिखे जाने तक किसी ने कोई तहरीर पुलिस को नही दी है |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad