नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 मई, 2023:
बलिया जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में आप लोगों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह चुनाव छोटी यूनिट का चुनाव है। चुनाव पार्टियों के सिंबल पर हो रहा है अतः इसमें आपकी सक्रियता बढ़ जाती है। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के लिए को गाड़ियों की व्यवस्था है।
अपने बूथों पर कड़ी निगरानी रखें। अगर कोई समस्या है तो अपने सुपर जोनल मजिस्ट्रेट से मिलकर उसे दूर कराएं। प्रातः अपने-अपने प्रस्थान स्थानों पर पहुंच जाएं। पीठासीन अधिकारी अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क में रहें। जोनल मजिस्ट्रेट अपने निर्वाचन अधिकारियों को रिपोर्ट देते रहे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथ पर सामग्री को सुनिश्चित करान ले। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने तहसील मुख्यालय पर रिपोर्ट देंगे कि सभी जगह सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। मतदाता सूची के बारे में बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है जिसका भी नाम मतदाता सूची में है वह मतदान करेगा। मतदाता सूची के अनुसार ही वोटिंग करानी है। सभी सामग्री जमा होने के उपरांत ही आप लोग अपना स्थान छोड़ेंगे।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भी कहा कि नगर निकाय चुनाव-2023 में 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट पर 16 जोनल मजिस्ट्रेट लगे हैं। जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल भी रहेगा। शुरू के 2 घंटे और अंतिम 2 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। सभी महत्वपूर्ण कागज अपने पास अवश्य रखें। पुलिस बल आपके साथ घूमती रहेगी। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों का नंबर अवश्य रखें। भ्रमण के दौरान यदि आपको अनावश्यक भीड़ दिखे तो उन्हें घर जाने के लिए कहें। जोनल मजिस्ट्रेट के ऊपर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट है। अपने-अपने सुपर जोनल मजिस्ट्रेट का नंबर अवश्य रखें। कोई प्रत्याशी आपको डराने धमकाने का प्रयास करें तो उसकी सूचना दें। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि यदि कोई प्रत्याशी आपको डराने धमकाने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad