नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
08 मई, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नरही द्वारा आज दिनांक 07.05.2023 को थानाध्यक्ष पन्नेलाल मय फोर्स व उ0नि0 अंजनी सिंह, उ0नि0 अजय कुमार यादव मय फोर्स के रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में लक्ष्मणपुर चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम कथरिया की तरफ से दो मोटर साइकिलों से 04 संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर दौलतपुर तिराहे की तरफ आ रहे है । जिनके पास काफी मात्रा में अवैध असलहा है ।
इस सूचना पर नरही पुलिस टीम द्वारा दौलतपुर कथरिया मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए 02 नफर व्यक्ति 1. अभिषेक सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी ग्राम पिपराकला थाना नरही जनपद बलिया 2. अभिषेक यादव पुत्र रवि प्रकाश यादव निवासी ग्राम बिलरिया थाना नरही जनपद बलिया को नरही पुलिस टीम द्वारा हिरासत पुलिस में लिया गया ।
दोनों व्यक्तियों की जामातलाशी में 07 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 अदद मिस कारतूस .315 बोर के साथ 02 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई ।
तथा दो नफर अभियुक्त रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, गिरफ्तार अभियुक्तगणों से भागे हुए दोनों अभियुक्तों के बारे में पूछताछ की गयी तो दोनों का नाम व पता 1. दीपक तिवारी पुत्र राजमोहन तिवारी निवासी ग्राम बहुआरा थाना सहतवार जनपद बलिया हाल पता ग्राम देवकली थाना सुखपुरा जनपद बलिया 2. रजनीश गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बाबातर थाना नरही जनपद बलिया बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पास से बरामद अवैध असलहा के आधारा पर थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय भेजा जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad