●1391 जागरूकता रैली निकली, 2205 नालियाँ साफ कराई गईं
●एक से 30 अप्रैल तक चला सफलतापूर्वक अभियान
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
02 मई, 2023:
स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान सफलतापूर्वक चलाया । अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5.95 लाख घरों का सर्वेक्षण किया गया। 1391 जागरूकता रैली निकाली गईं। नगर विकास विभाग की ओर से 339 वार्ड वार फागिंग कराई गई एवं 2205 नालियों की सफाई करायी गई। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सुनील कुमार यादव ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के तहत आशा और आगंनबाड़ी कार्यकर्ता ने घर-घर दस्तक देकर डेंगू, चिकनगुनिया, जेई, एईएस, आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस), लू, हीटवेव, हीट स्ट्रोक से बचाव आदि संचारी रोगों के प्रति पोस्टर, बैंनर, पैम्पलेट, संचारी गोष्ठियों एवं रैलियों के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया। इसके साथ ही बुखार के रोगियों की सूची, आई एल आई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया, सूची तैयार कर एएनएम को प्रदान की गई। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य किए।
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5,95,316 घरों का सर्वेक्षण, 2017 सामुदायिक बैठकें की, 1391 रैली निकाली गईं। इन घरों मे 858 बुखार रोगी मिले जिसमें से 798 लोगों की मलेरिया जांच की गयी। जांच में कोई भी मलेरिया धनात्मक नहीं पाया गया। 20,488 जल पात्रों को देखा गया इसमें 968 जल पात्रों में लार्वा मिले जिनका विनष्ठीकरण किया गया।
डीएमओ ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से 5077 ग्राम सभाओं एवं पुरवों में नालियों की सफाई करायी गयी। साथ ही 6357 ग्रामों एवं पुरवों में झाड़ियों की कटाई कराई गई। ग्राम प्रधानों की ओर से 1695 बैठकें कर लोगों को जागरूक किया गया। 2136 उथले हैंडपंपों को चिन्हित कर उसका पानी न पीने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 2572 नोडल अध्यापकों को संवेदीकृत कर 2572 छात्रों के बीच जन जागरूकता गोष्ठियां कराई गई एवं 2572 प्रार्थना सभाओं में संचारी रोगों के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 123 स्कूल रैलियां आयोजित की गई एवं 123 चित्रकला प्रतियोगिता की गई। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से 62 अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया एवं उसमें से 19 बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में संदर्भित किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से 307 पशुपालकों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया गया एवं 307 पंपलेट वितरित किए गए। सिंचाई विभाग की ओर से एक माइनर की सफाई कराई गई। नगर विकास विभाग की ओर से 339 वार्ड वार फागिंग कराई गई एवं 2205 नालियों की सफाई करायी गयी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, झाड़ियां न उगने दें, जल जमाव न होने दें, रुके हुए पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल या लार्वा रोधी रसायन डालें, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, कोई भी बुखार का लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच एवं इलाज़ कराएं, झोला छाप डॉक्टर से बचें, बाहर के दूषित भोजन पानी का प्रयोग न करें। उन्होंने हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया बुखार का संदेश दिया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad