उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 अप्रिल, 2023:
दुद्धी| नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन के बहाने जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया जिससे समूचा क़स्बा भीड़ मय रहा और जगह जगह जाम की स्थिति भी बनी रही ,इस दौरान प्रदेश में लागू धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ी ,प्रशासन बेबस व लाचार दिखी , चारों नगर पंचायत के विभिन्न उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिला हो जाने तक क़स्बे में जमे रहे|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad