उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र|नगर पंचायत चुनाव 2023 – 24 के नाम निर्देशन पत्रों के दाखिले के अंतिम दिन सोमवार को चारों नगर पंचायत क्रमशः दुद्धी , रेनुकूट ,पिपरी ,अनपरा से बीजेपी के उम्मीदवारों कमलेश मोहन ,निशा सिंह , दिग्विजय सिंह ,कैलास चन्द सिंधी ( जैन) ने अपने अपने समर्थकों के साथ काफी जोश खरोश के साथ तहसील मुख्यालय पहुँचे और अपना – अपना नामांकन दाखिल किया |
इसके अलावा अंतिम दिन दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु बहुजन समाज पार्टी से अब्दुल खालिक ने भी अपना नामांकन दाखिल किया |अनपरा नगर पंचायत से कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योति प्रकाश व समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया | इसके अलावा दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अवधेश जायसवाल 2 सेट में , अवधेश कुमार पलटन ने 1 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया |
रेनुकूट नगर पंचायत से रामनारायण यादव ,प्रतिमा सिंह , अजय राय ,रामकुमार जायसवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया | पिपरी से सावित्री सिंह ने एक सेट में , प्रवीण चंद्र पांडेय ने 2 सेट में ,आफताब अहमद ने एक सेट में अपना नामंकन दाखिल किया |अनपरा नगर पंचायत से निर्दल उम्मीदवारी कर रहे उम्मीदवारों में सत्यांश शेखर ने 1 सेट में , तुलसीराम ने 1 सेट में ,धर्मेंद्र प्रसाद ने 1 सेट में , सुमित कुमार ने 2 सेट में , मुनीराज शाह ने 1 सेट में ,नागेंद्र ने 1 सेट में , अंजनी कुमार ने 1 सेट में , उदय भारती ने 1 सेट में , रामशकल ने 1 सेट में , राजेश कुमार ने 1 सेट में , सरोज यादव ने 1 सेट में ,इम्तियाज शेख ने 1 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया |वहीं नगर पंचायत दुद्धी के विभिन्न वार्डों से 34 , रेनुकूट के विभिन्न वार्डों से 11 ,पिपरी के विभिन्न वार्डों से 16,अनपरा से विभिन्न वार्डों से 45 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया|
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड चुनाव प्रभारी अरविंद पाण्डेय ,संयोजक रामेश्वर राय, दुध्दी मण्डल प्रभारी सोनाबच्चा अग्रहरि, पूर्व जिला मंत्री दीपक सिंह, जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमीत सोनी, जिला मंत्री आशीष अग्रहरि मौजूद रहें|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad