उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 अप्रिल, 2023:
दुद्धी सोनभद्र ” विश्व पृथ्वी दिवस ” के अवसर पर होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में मुख्य अतिथि नगर निकाय चुनाव प्रभारी दुद्धी अरविन्द पाण्डेय नें कहां की पृथ्वी हमारी माता है यह सनातन संस्कार हमारा रहा है, भारतीय जीवन दर्शन में धर्म द्वारा पृथ्वी व प्रकृति की उपासना द्वारा प्रकृति के संरक्षण का आध्यात्मिक महात्मय बताया गया हैं l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ लवकुश प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कालांतर में पौधारोपण कर जन जागरण का पहल कर ग्राम मल्लदेवा में वृक्षारोपण करने एवं कराए जाने की बात कही साथ ही स्वरचित काव्य पाठ किया l उपाध्यक्ष रामेश्वर राय,मनोज सिंह व कमलेश मोहन ने कहा कि कुछ कर गुजरने की आवश्यकता प्रकृति के लिए है नदियां सिकुड़ रहीं पेड़ पौधे का अंधाधुंध कटान किया जा रहा जिसे रोकना होगा l
कोषाध्यक्ष विंध्यवासिनी प्रसाद ने कहा कि बेतहाशा फर्टिलाइजर यूरिया खाद का प्रयोग से धरती की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है जो भारत के रक्षा बजट से कहीं जाता है उसे रोकना होगा और जैविक खाद को बढ़ावा देना होगा l संतोष कुमार एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा कि पृथ्वी मेरी माँ है जिस दिन ऐसी भावना मन में आ जाएगी, सभी अपनी मां के लिए सदा अच्छा चाहेंगे l वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद यादव ने कहा कि यूरिया खाद का प्रयोग कम कर सभी के जीवन की रक्षा की जा सकती है, डॉ संजय कुमार गुप्ता ने वैज्ञानिक विश्लेषण करते हुए कहा कि 75% जल और 25% पृथ्वी के प्राकृतिक संतुलन को बनाना होगा मानव द्वारा प्रकृति का जमकर दोहन हो रहा है जिसे रोकना होगा l
शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि नगर पंचायत का विकास करना होगा, डॉ राजकुमार राजावत नें कहाँ की प्रत्येक जन को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को तय करना होगा जिससे बच्चों का भविष्य सुखमय हो सके l कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस मौके पर डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, जवाहर लाल, जगदीश्वर प्रसाद जयसवाल,अजय धनेन्द्र जायसवाल, डॉ राज बहादुर, श्रीचंद, उमेश सोनी, अवधेश कुमार जयसवाल, अमरनाथ जयसवाल सहित दर्जनों परिजन मौके पर मौजूद रहे l संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad