(उत्तरप्रदेश)
13 अप्रिल, 2023:
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फ़रार माफ़िया अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया।
दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनका एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस (uttar pradesh police) ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज (prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।
झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल (DSP Vimal) के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ (STF) टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए है।
#bharatmirror21 #news #jhansi #asadatik #uttarpradesh #ahmedabad