नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
12 अप्रिल, 2023:
बलिया माली विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने सिकन्दरपुर पाठ साला किला पर महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती धूम धाम से मनाया। वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए एकजुटता पर विशेष बल दिया। साथ ही ज्योतिबा फूले के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने ज्योतिबा फूले तथा सावित्री बाई फूले के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ज्ञानेश्वर माली ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फूले तथा उनकी धर्मपत्नी सावित्री बाई फूले ने सैकड़ाें वर्ष पूर्व जिस लड़ाई को शुरू किया था।
उसी के चलते माली समाज के लोग सम्मान पूर्वक जी रहे हैं। कहा कि माली समाज के पिछडे़पन का मुख्य कारण अशिक्षा है। आज के दौर में महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा प्रांरभ किए गए अध्ययन आंदोलन की मशाल थामने के लिए आज के छात्रों और नवजवानों को आगे आने की जरूरत है। शिक्षा ही विकास की एक मात्र कुंजी है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad