नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 अप्रिल, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में जनपद में गोतस्करी पर संपूर्ण रोकथाम व गोतस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 03.04.2023 को थाना फेफना के उ0नि0 श्री राघव राम यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक मैजिक गाड़ी पर 02 राशि गोवंशीय पशुओं को लाद कर ले जा रहे 01 नफऱ अभियुक्त 1. अजय यादव पुत्र राम विलास यादव निवासी मझरिया कोट थाना नरही जनपद बलिया को सागरपाली थम्मनापुरा रोड,सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad