नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
20 मार्च, 2023:
बलिया परंपरागत परिधानों से सुसज्जित छात्र-छात्राओं की टोलियां, सधे अंदाज में होते कदमताल, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आतिशबाजी से निकली रंग बिरंगी फुलझड़ियों के साथ श्री मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स रेंजर्स रैली (समागम) का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की। इसी के साथ शुरू हो गया रोवर्स, रेंजर्स छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का सिलसिला पूरे दिन चले कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स ने अपनी टीमों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मेजबानी कर रहे टाउन महाविद्यालय की रोवर्स -रेंजर्स टीम की अगुआई में विभिन्न महाविद्यालयों से जुटी टीमों ने मार्च पास्ट कर स्काउट झंडे व मुख्य अतिथि को सलामी दी। साथ ही संगीत विभाग के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत व कुलगीत प्रस्तुत किया। इसके बाद शुरू हुए कार्यक्रमों के दौर में छात्र-छात्राओं ने लघु नाटक कैंप फायर (लोकगीत- लोकनृत्य) का आकर्षक मंचन प्रस्तुत किया। टीमों के बीच प्राथमिक सहायता, निबंध, पायनरिंग प्रोजेक्ट, पोस्टर, क्विज व निबंध आदि प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। इसके अतिरिक्त रोवर्स रेंजर्स ने नाइट स्काउटिंग, क्रू टीम इन काउंसिल, कलर पार्टी (ध्वज शिष्टाचार एवं पासिंग आउट परेड) आदि का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि कुलपति कल्पलता पांडेय ने रोवर्स रेंजर्स टीम का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी संचित ऊर्जा का उपयोग समाज हित में करने पर जोर दिया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ रवीन्द्रनाथ मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों का विकास पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेकर हो सकता है।आयोजन सचिव प्रोफेसर धर्मेद्र सिंह कहा कि रोवर्स रेंजर्स हमारे जीवन में बहुत ही आवश्यक अंग होता है,यह हमें लोगों में समाज सेवा के साथ-साथ लोगों की सेवा तथा लोगों को उठने बैठने तथा संयमित रूप से अपनी दिनचर्या जीने का भी राह दिखाता है।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी से एक अच्छे रोवर्स रेंजर्स बनने की अपील की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर टाउन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ दिलीप श्रीवास्तव सतीश चंद्र महाविद्यालय के प्रचार्य डा. वैकुंठ नाथ पांडेय, जनपदीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश राय,महामंत्री डा.अवनीश पांडेय, प्रो अमलदार नीहार, प्रोफेसर जैनेंद्र पांडेय,प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह,रोवर्स प्रभारी डॉ संदीप कुमार पांडेय,डॉ सुबोध मणि त्रिपाठी,रेंजर्स प्रभारी डॉ सुनीता चौधरी ,सहायक जिला आयुक्त निर्भय नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक व छात्र उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रोफेसर दयालानन्द राय ने किया। कार्यक्रमों का संचालन नौशाद अली ने किया।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय आयुक्त प्रोफेसर निशा राघव ने दिया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad