उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
18 मार्च, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| शुक्रवार की रात्रि नवागत सीओ रात के एक बजे क्षेत्र के गश्त पर पर निकले थे गश्त के दौरान उन्होंने अमवार काली मंदिर तिराहे के पास एक बालू का परिवहन कर रहे टीपर संख्या UP64BT2443 को रोका व उस पर लोड बालू का प्रपत्र जांच हेतु मांगा ,जिस पर चालक आदित्य कुमार द्वारा कोई प्रपत्र नही दिखाया जा सका I
जिस पर सीओ ने वाहन को कब्जे में लेते हुए अष्टकोणीय कोतवाली में खड़ा करवा दिया और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया | वाहन को सीज करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचना दे दिया है | सीओ के कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया हैI
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad