सलैयाडीह बस्ती में गंदा पानी रोड पर बहना बीमारी को दे रहा दावत
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 मार्च, 2023:
विंढमगंज /सोनभद्र| विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह बैंक रोड में बीती कई वर्षों पुर्व बनी नाली पूर्ण रूप से टूटकर ध्वस्त हो जाने के कारण घरों से निकलने वाले गंदा पानी नाली जाम होने से स्थानीय ग्रामीणों के दरवाजा व रोड पर बहने से ग्रामीणों सहित आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|
नाली के गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है आज स्थानीय ग्रामीणों ने राकेश कुमार केसरी के अगुवाई में जोरदार आक्रोश व्यक्त किया तथा कहा कि नाली का पानी बीच सड़क पर बहने से आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी को सुनने व देखने वाला कोई अधिकारी तैयार नहीं हैं, ग्रामीण बड़ी मुश्किल से इस दुर्गंध युक्त गंदे पानी के बीच अपने जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ रहा है |
सड़क किनारे बने नाली से बदबू आने पर ग्रामीणों को नाना प्रकार की बीमारियां और मच्छरों का सामना करना पड़ रहा है| ग्राम प्रधान को सूचना देने पर भी ग्राम प्रधान ध्यान नहीं दे रहे पिछले ग्राम समाधान दिवस पर आए सचिव को प्रार्थना पत्र दिए तो जांच करने के लिए आए लेकिन रास्ते में कीचड़ देख कर से वापस चले गए और अभी तक कोई सुनवाई नहीं किया गया ।अगर टुटे,जाम हुए नाली का निर्माण तत्काल नहीं हुआ तो हम ग्रामीण आगामी ग्राम समाधान दिवस पर अधिकारियों का घेराव करने के लिए तैयार है ।इस मौके पर नकुल,अजय कुमार गुप्ता, टुनु, सकल,सुनिल सहित महिलाएं मौजूद थे ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कि मार्च के बाद इसका इंस्ट्रूमेंट और बजट पास करा कर इसको पूर्ण रूप से ठीक करा दिया जायेगा |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad