उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 मार्च, 2023:
दुद्धी/ब्लाक संसाधन केंद्र के छतरपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर के जर्जर भवन की नीलामी ग्राम प्रधान गरीबा पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस दौरान गाव के कई बोलीदाताओं ने पत्थर के बने भवन की बोली लगाई जिसमे सर्वाधिक बोली एसएमसी अध्यक्ष निरंजन के द्वारा अंतिम बोली 51,200/- रुपये की लगाई गई।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह के पास बोली का 10 प्रतिशत धनराशि 5,120 के पास जमा की गई और उक्त भवन को आगामी 27 मार्च तक ध्वस्त कर मलवा हटाने का निर्देश दिया है।
वहीं अमवार कंपोजिट विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी की बोली में अधिकतम बोली इरशाद अली ने 176000 रुपए की लगाई।इस मौके पर अमवार कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज चतुर्वेदी सहायक अध्यापक राजकुमार रूहेला सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad