नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
16 मार्च, 2023:
दिनांक 16/03/23 दिन गुरुवार को बांसडीह तहसील के विकास खण्ड मनियर के रानीपुर गांव में जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डाॅ आनंद कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती केतकी सिंह के प्रतिनिधि श्री विश्राम सिंह जी एवं नायब तहसीलदार बांसडीह अंजु यादव के द्वारा अग्निपीड़ितों को रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से राहत सामग्री वितरित की गई।
जिसमें प्रति परिवार किचेन सेट, तिरपाल, हाइजिन कीट, काटन कंबल (दो), धोती (दो), टी-शर्ट (दो), बाल्टी सेट इत्यादि दिया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, विनय श्रीवास्तव, अरुण सिंह, राजेश सिंह, सृतांशु गुप्ता,पलटू जी, पिंटु सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल नवनीत खरवार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad