उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 मार्च, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बा स्थित पंचदेव मंदिर परिसर में मंगलवार शाम से भव्य रामायण रामलीला आयोजन शुरू हो गया |इसका आयोजन श्री रामायण लीला मंडल प्रयागराज द्वारा किया जा रहा है | जो विभिन्न खंडों में प्रतिदिन 23 मार्च तक चलेगा|कार्यक्रम के अध्यक्ष जीतलाल व्यास ने सभी रामभक्तों को इस रामलीला में शामिल हो पुण्य का भागी बनने का अपील किया है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad