हालत गंभीर जिला अस्पताल में इलाज जारी
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 मार्च, 2023:
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह में बीती रात शर्मा टोला के पीछे निवासी अनिल यादव उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र कामेश्वर यादव को प्रेम प्रपंच में लड़की भगा कर बाहर ले जाने के मामले में झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत एक गांव के कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर जीभ काटने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका उपचार जिला अस्पताल पर परिजनों के द्वारा कराया जा रहा है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध व थाना क्षेत्र के अंतर्गत की नहीं है, प्रार्थना पत्र मिलने के बाद समुचित कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलैयाडीह निवासी कामेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि मेरा लड़का अनिल यादव बाहर में काम करता है।
बीती रात जीव कटे हालात में घर पहुंचा तथा बताया कि झारखंड के कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने के पश्चात इस तरह की घटना कर दिए हैं जिसकी सूचना रात्रि को ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह के साथ जाकर मौखिक रूप से दिया हूं तथा समुचित उपचार के लिए जिला अस्पताल में आया हु।
वही अनिल यादव का बड़ा भाई मनोज कुमार यादव ने सेल फोन पर बताया कि मेरे भाई को गढ़वा राज्य के एक लड़की को भगाकर हरियाणा आपने काम के स्थान पर ले जाने की जानकारी हुई थी जिसे लड़की के परिजनों के द्वारा बीते तीन-चार दिन पूर्व हरियाणा जा कर ले आए थे मुझे पूरी आशंका है कि उक्त लड़की के परिजन के द्वारा ही मेरे भाई के साथ मारपीट करने के पश्चात जीभ को काटा है प्रार्थना पत्र मिलते हैं तत्काल समुचित कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad