आशा कार्यकत्री के कहने पर दुद्धी के कथित अस्पताल में ऑपरेशन हेतु कराया था एडमिट
बुधवार की सुबह हुआ था ऑपरेशन , वार्ड में शिफ्ट करते ही उठने लगा दर्द
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
03 मार्च, 2023
दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के पत्ता कंपनी के पास एक निजी अस्पताल में एक विवाहिता की बच्चेदानी के ऑपरेशन के उपरांत पेट मे उमड़े असहनीय दर्द से हालत बिगड़ने पर मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ,परिजन कथित चिकित्सक के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर शव रख हंगामा करने लगे| सूचना पर मौके पर पहुँचे क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भेज दिया|
अनपरा निवासी राजकुमार जो पेशे से पेंटर है ने बताया कि उनकी पत्नी पांच वर्षों से लिकोरिया से पीड़ित थी इस दरमियान कई अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन राहत नही मिली इधर कुछ दिनों से वे म्योरपुर अपने ससुराल में आये थे ,म्योरपुर की आशा अनिता देवी ने बताया कि दुद्धी में एक अस्पताल है जहां ऑपरेशन के बाद आपकी पत्नी ठीक हो जाएगी| यह सब सुन खुशी मन से अपनी पत्नी 35 वर्षीय प्रमिला को दुद्धी क़स्बे के केयर हॉस्पिटल ले आये ,मंगलवार की रात्रि 8 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को अस्पताल में दाखिलाकराया ,बुधवार की सुबह उनके पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ और उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया
रात्रि 12 बजे से उसके पेट मे हल्का हल्का दर्द उठने लगा जब चिकित्सक को इसे लेकर बताया गया तो मरीज की हालत सीरियस बताते हुए मध्य रात्रि में ही ऐम्बुलेंस हम सभी को लेकर मरीज के साथ वे राबर्टसगंज के एक निजी अस्पताल ले गए वहां से भी मरीज को अत्यधिक सिरियस बताते हुए एम्बुलेंस पर मरीज को लादकर वाराणसी चलने को बोला ,इस पर मैने अपनी पत्नी को उस अस्पताल में भी दिखाया जहाँ से उसका पूर्व में इलाज चलता था जहाँ उन्होंने भी मरीज को अपने यहां लेने से साफ मना कर दिया गया
मरीज को लेकर चिकित्सक के बताए गए अस्पताल लेकर गए वहां के चिकित्सकों ने बताया कि मेरी पत्नी 4 घण्टे पूर्व दम तोड़ दी है| अपनी पत्नी की शव को यहां अस्पताल लेकर आये है जहां के चिकित्सकों की लापरवाही से मेरी पत्नी दम तोड़ दी और मेरे तीन बच्चों के सिर से माँ का साया उठ गया| बता दे कि आक्रोशित मृतका के परिजनों से अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे ,पुलिस द्वारा कथित चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के कार्रवाई के आश्वाशन पर परिजन मृतिका के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए ,इस दौरान सैकड़ो तमाशबीनों की भीड़ उमड़ी रही|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad