नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
03 मार्च, 2023:
बलिया अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के समूल उन्मूलन, शराब निष्कर्षण व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
दिनांक 02.03.2023 को थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक टाटा सफारी वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे 02 नफर अभियुक्त 1.अनूप सिंह s/o स्व0 मुंसी राम सिंह r/o नक्लोई थाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा (वाहन चालक) 2. विजेन्द्र सिंह s/o स्व0महा सिंह r/o विकाश नगर काकरोई मार्ग op रोड़ चौकी 23 सेक्टर ps सीटी जिला सोनीपत हरियाणा को NH31 रोड़ मार्ग स्थित ग्राम मझौवा ढाले के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की नियमानुसार तलाशी में उनके पास से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा वाहन टाटा सफारी नम्बर UP 80 CD 6239 की डिग्गी से 05 पेटी में कुल 43.2 लीटर 8PM अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा. न्यायालय भेजा जा रहा है
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad