उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01 मार्च, 2023:
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी विकास खण्ड क्षेत्र के गुलालझारिया गांव के पंचायत भवन के सभागार में ग्रामीणों को वज्रपात से बचाव के लिए जागरूक किया गया। वज्रपात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से कार्यदायी संस्था टाईम्स सेंटर फार लर्निग लिमिटेड एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा आयोजित किया गया। वज्रपात सुरक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने की।

ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सीएम यादव ने कहा कि सोनभद्र जनपद में पिछले कुछ वर्षों में बहुत से लोगों की मृत्यु वज्रपात के कारण घटित हुई है जिसमें अधिकांश हमारे किसान भाई, महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में ज्यादातर लोगों की जान तब गयी जब वे खेतों में काम कर रहे थे या पेड़ों के नीचे खड़े थे, या जल स्रोतों के आसपास थे। वज्रपात से बचाव की सही जानकारी का न होना ही उनकी मृत्यु का कारण रहा है।

वज्रपात से बचाव प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने कहा कि ये खुशी की बात है कि गुलालझारिया गांव का चयन कर यहां जागरूकता शिविर लगाया गया।उन्होंने कहा कि यहां बताई गई बातों के माध्यम से अपने अधीनस्थों एवं अपने क्षेत्र के अन्दर जन समुदाय से साझा करें जिससे अधिक से अधिक लोगों तक व्रजपात से बचाव की जानकारी का प्रचार प्रसार किया जा सके।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
