नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 फ़रवरी, 2023:
बलिया माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.02.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा एवं किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश श्री विराट मणि त्रिपाठी द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मऊ का औचक निरीक्षण किया गया।
दौरान निरीक्षण नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव एवं किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश श्री विराट मणि त्रिपाठी द्वारा किशोर गृह का निरीक्षण कर, उसमें निवासित किशोरों से वार्ता किये। वार्तालाप के दौरान किशोरों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
प्रभारी अधीक्षक को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन किशोरों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नही है, उनसे प्रार्थना पत्र लेकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की स्थिति सही पायी गयी। किसी भी किशोर द्वारा कोई शिकायत नही की गयी।
इस दौरान श्री अशोक कुमार मिश्रा केयर टेकर/प्रभारी अधीक्षक एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad