यात्रियों के साथ ,होटल वालों को हो रही परेशानी।
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 फ़रवरी, 2023:
(दुद्धी)सोनभद्र- दुद्धी तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हाथीनाला स्थान पर पंचमुखी हनुमान जी का मन्दिर है जहाँ पर सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन आनेजाने वालो को पानी पीने की व्यवस्था न होने के कारण राहगीर और होटल वाले परेशान है। 2 वर्ष पूर्व गर्मी के दिन में हैंडपंप खराब था और लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे।
भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन की शिकायत पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी रमेश यादव ने हैंडपंप लगवाया था तब से उक्त हैंडपंप 2 बार खराब हो चुका है।अभी कुछ दिन पहले यहाँ पर यज्ञ सम्पन्न हुआ जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। होटल संचालक पप्पू ने खण्ड विकास अधिकारी से बनवाने का अनुरोध भी किया था लेकिन आज तक नहीं बना।
जनपद जाते हुए भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से पप्पू कुमार, शिवशंकर यादव, उमाशंकर चौबे, मनोज आदि लोगो ने शिकायत किया कि एक महीने से हैंडपंप खराब है किसी का ध्यान नहीं है। तो उन्होंने तुरन्त खण्ड विकास अधिकारी को फोन कर अविलम्ब हैंडपंप बनवाने की बात कही।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad