उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र बघाडू वन रेंज के तुर्रीडीह ग्राम पंचायत में एक दबंग व्यक्ति द्वारा वन भूमि पर पक्की निर्माण किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने हो रहे निर्माण कार्य को बांस बल्ली के सहारे ढहा दिया|
रेंजर रूप सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तुर्रीडीह में लालाजी यादव पुत्र दीपाल यादव द्वारा पक्की अतिक्रमण किया जा रहा है जिस पर सक्रिय हुई वन विभाग की टीम ने उक्त हो रहे अवैध निर्माण को ढहा दिया |
इस मौके पर वन दरोगा बंधु राम ,मथुरा प्रसाद ,नकछेदी राम, सत्यनारायण ,देवमुरत ,सुलनाथ ,दल्लू राम यादव के साथ अन्य वनकर्मी मौजूद रहे|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad