नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
11 फ़रवरी, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 295/2022 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से चोरी हुआ समान बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19/20.11.2022 की मध्य रात्रि में शिवजी शिवाला खोरीपाकड़ मंदिर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त होते ही थाना स्थानीय द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत घटना के अनावरण/चोरी हुए समान की बरादमगी हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए आज दिनांक 10.02.2023 को थानाध्यक्ष फेफना रोहन राकेश सिंह मय फोर्स उ0नि0 उमाशंकर यादव व उ0नि0 सूर्यपाल मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मे रात्रि में मौजूद थे ।
कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि नवम्बर माह में शिवजी शिवाला खोरीपाकड़ मंदिर से चोरी हुई मूर्ति को एक व्यक्ति मूर्ति के साथ देवरिया कला गांव जाने वाले मार्ग पर खड़ा है। इस सूचना विश्वास कर फेफना पुलिसy टीम द्वारा देवरिया कला मोड़ के पास से 01 नफर अभियुक्त करन कुमार वर्मा पुत्र स्व0 ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया कला थाना फेफना जनपद बलिया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से पीली धातु की 01 अदद मूर्ति व 01 अदद अवैध चाकू बरामद हुआ । कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर अभियुक्त ने बताया कि हमने कुछ दिन पहले एक मंदिर से कुछ समान चोरी किया था। पकड़े गये व्यक्ति की निशानदेही पर देवरिया कला गांव के बगीचे से चोरी का अन्य समान बरामद किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad