उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
27 जनवरी 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र खजूरी निवासी युवक की गुरुवार की शाम 5 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी ,इसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय चन्दन बियार पुत्र रमेश निवासी खजूरी अपने साथी ग्रामीण चिकित्सक प्रमोद कुमार के साथ बाइक से चिकित्सक के घर रॉबर्ट्सगंज गया हुआ था दोनों रॉबर्ट्सगंज से काम निपटाकर अपने घर के लिए वापस हो रहे थे कि जैसे ही ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघ्घनाला के समीप पहुँचे कि डम्फर की चपेट में आ गए जिससे बाइक चालक चन्दन की मौके पर मौत हो गयी |
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है |मृतक के चचेरे भाई ने कमलेश बियार ने बताया कि घटना कि सूचना परिजनों जो मिली है ,घटना में चिकित्सक प्रमोद कुमार को भी गंभीर चोटे आयी है ,घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है|
मृतक रेलवे दोहरीकरण कार्य मे लगे एक पेटी ठीकेदार के यहां मुंशी का काम करता था|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad