नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 जनवरी 2023:
बलिया उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नय्यर के निर्देश के क्रम में यातायात सीओ मोहम्मद फहीम ने नगर क्षेत्र में लोगो द्वारा पटरियों पर किए गए अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए अपने मातहतों के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण किया।। लोगो से अपील की कि यातायात व्यवस्था को बाधित किए बिना अपने दुकानों को संचालित करे l
यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रत्येक दिन यातायात नियमों का उलंघन करने वालो का चालान किया जा रहा है l

नगर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गैर पार्किंग जगहों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का चालान कर लोगो को हिदायत दिया की बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी न चलाए I एक जनवरी 2023 से अब तक 2493 गाड़ियों का चालान 18 गाड़ियों को सीज कर 205500 रुपए की धनराशि समन शुल्क वसूला किया जा चुका है l

नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ ट्रैफिक मोहमद फहीम के नेतृत्व में पैदल गस्त की गई l नगर क्षेत्र में पैदल चलकर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी साथ ही लोगों को सड़क के ऊपर कोई भी अतिक्रमण न करने के लिए कहा गया l
इस दौरान शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, यातायात प्रभारी राकेश कुमार सिंह, ओकडेनगंज चौकी प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
