• जनपद में चार लाख से अधिक लोगों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड।
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
07 दिसंबर 2022:
बलिया ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात पंचायत सहायक भी अब पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। यह जानकारी आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ विजय यादव ने दी।उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्डधारक कोटेदार से समन्वय स्थापित कर पंचायत सहायक से आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। साथ ही जिले में सभी विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर केंद्रों, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है। कार्ड के जरिए लाभार्थी परिवार पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज संबद्ध अस्पताल में भर्ती होकर प्राप्त कर सकता है। पहले से कार्ड रहने से इलाज समय से हो जाता है।
उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता से समन्वय स्थापित कर कार्ड बनाएं। आवश्यकतानुसार वीएलई केंद्र पर भी लाभार्थी को भेज कर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जनपद स्तर पर हर दिन सीडीओ के स्तर पर समीक्षा की जा रही है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के जरिए चयनित लाभार्थियों के साथ सभी अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्य और श्रम विभाग की ओर से चयनित श्रम कार्ड वाले भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक भी योजना के लिए पात्र लोग हैं।
उन्होंने बताया कि राशन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से आशा कार्यकर्ता द्वारा फेस आथेंटिकेशन एप के जरिये भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है और उसका प्रिंट पंचायत सहायक के जरिये हासिल किया जा सकता है । जिले में आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों की संख्या करीब 13.5 लाख है जबकि आयुष्मान कार्ड 4.07 लाख लाभार्थियों का बन चुका है। इस कार्ड के जरिये देश में योजना से संबद्ध किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज पा सकते हैं । उन्होंने बताया की घर बैठे आयुष्मान योजना में अपनी पात्रता जांच सकते हैं। बताया कि इसके लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14555 है। इसके अलावा सूचीबद्ध अस्पताल के आरोग्य मित्र से संपर्क करके व नजदीकी जनसेवा केंद्र की मदद से भी पात्रता जांची जा सकती है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad