नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 दिसंबर 2022:
एंकर – बलिया निजी करण पेंशन बहाली जैसी तमाम मांगों को लेकर विद्युत विभाग का हड़ताल का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है। पिछले चार दिनों से ब्लैक आउट होने से शहर सहित तमाम इलाके अंधेरे में डूबा हुआ है। बिना बिजली आम आदमी पानी से लेकर आम जरूरतों के लिए परेशान हो गया है।
सब्र का बांध टुटते ही आज बलिया के लोगो, वकीलों और छात्रों ने जगह जगह पर चक्का जाम और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा लिया तो वही वकीलों के विरोध का सामना आम जनता को भी करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन आम जनता की समस्याओ से आंख मूंद कर बिजली की रौशनी में सकून से सो रहा है जब कि आम जनता बिजली के बगैर बिलबिला रही है। मौके पर पहुंचे बलिया sdm ने बताया कि शाम 6 बजे तक सुचारू रूप से लाईट आएगी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad