नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
03 दिसंबर 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि विगत काफी दिनो से एस.टी.एफ उ0प्र0 के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को आसाम प्रान्त से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध गांजा की तस्करी के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी । उक्त सूचना के विकसित करने हेतु एस.टी.एफ के पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रमोद कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में STF मुख्यालय से उ0नि0 जावेद आलम सिद्दिकी मय हमराह हे0का0 चन्द्र प्रकाश मिश्रा, हे0का0 बरनाम सिंह, हे0का0 कवीन्द्र साहनी, हे0का0 कमाण्डो आफताब, चालक जैल यादव मुख्यालय से रवाना होकर जनपद बलिया के नगर कोतवाली SHO प्रवीण कुमार सिंह मय टीम के साथ समन्वय स्थापित कर थाना कोतवाली के अंतर्गत पता रसी सुराग रसी में मामूर थे कि भ्रमण पता रही के दौरान शीश महल टाकिज के पास मामूरा मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक टाटा मैजिक संख्या UP60 AT 8481 है आसाम से चलकर अवैध गांजा लेकर आ रहा है और फेफना में किसी को देने वाला है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है ।
इस सूचना पर STF टीम, SHO कोतवाली मय फोर्स तथा चौकी इंचार्ज जापलिनगंज श्री वरूण कुमार राकेश मय हमराह का0 विक्रम सिंह, का0 उग्रसेन यादव द्वारा बैरिया की तरफ से आने वाले वाहनों के नम्बर प्लेट पर टार्च रोशनी से चेकिंग की जाने लगी । कुछ ही देर बाद शीश महल टाकिज पुलिस बूथ के पास बैरिया मार्ग से एक वाहन टाटा मैजिक आकर रूका जिसका नं0 UP60 AT 8481 था, पुलिस पार्टी के मैजिक की तरफ बढ़ते ही चालक एक्सलेटर दबाकर गाड़ी को भागना चाहा जिसे पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से उक्त मैजिक को रोक लिया गया व उसमें बैठे 02 अभियुक्तों 1. चन्दन कुमार गुप्ता पुत्र गिलन ठठेरा निवासी महुआपार डकिनगंज थाना पकड़ी, बलिया 2. अक्षय लाल राजभर पुत्र सुदीन राजभर निवासी सिहोरिया थाना पकड़ी, बलिया को गिरफ्तार किया गया । वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में बेड व आलमीरा रखी गयी थी जिसके सिराने लाक थे, जिसे चाभी बनाने वाले कारीगर को बुलाकर खोलवाया गया तथा तलाशी ली गयी तो बेड के सिराने और आलमीरा के रैक से 29 पैकेट गांजा बरामद हुआ । जिसका वजन लगभग 02 कुन्तल 65 किलो 600 ग्राम पाया गया ।
उक्त बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 654/22 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 654/22 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त- - चन्दन कुमार गुप्ता पुत्र गिलन ठठेरा निवासी महुआपार डकिनगंज थाना पकड़ी, बलिया
- अक्षय लाल राजभर पुत्र सुदीन राजभर निवासी सिहोरिया थाना पकड़ी, बलिया
बरामदगी- - 02 कुन्तल 65 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा
- 01 अदद टाटा इन्ट्रा मैजिक
- 02 अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी
- 1100/- रू0 नकद
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad