नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
26 नवम्बर 2022:
बरेली रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते समय टीटी द्वारा जवान को धक्का दिए जाने के बाद जवान की हुई मौत लेकर जवान के पैतृक गांव हल्दी में लोगो ने चक्का जाम कर जम कर प्रदर्शन किया।
दरअसल बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव के सोनू कुमार सिंह जयपुर राजस्थान की 25 राजरीफ़ बटालियन में रायफलमैन के पद पर तैनात थे। जो अपने बेटे के नामकरण संस्कार में शामिल होने गांव आये हुए थे। 17 नवम्बर को लखनऊ से राजधानी एक्सप्रेस पर बैठे लेकिन टीटी ने बरेली स्टेशन पर सोनू को उतार दिया वापस ट्रेन चलने के दौरान सोनू जब ट्रेन पर चढ़ने लगा तो टीटी ने धक्का दे दिया।
इस हादसे में सोनू के दोनों पैर कट गए और 6 दिनों के बाद सोनू ने बृहस्पतिवार को जवान सोनू ने दम तोड़ दिया। सोनू का पार्थिव शरीर पैतृक गांव भरसौता आते ही लोगो का आक्रोश फुट पड़ा। लोगो का कहना है आरोपी टीटी को गिरफ़्तार कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad