नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
20 नवम्बर 2022:
बलिया फेफना थाना के खोरी पाकर गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर में शनिवार की देर रात कीमती धातु की राधा रानी की मूर्ति व पीतल की पांच छोटी मूर्तियों को चोरों ने चुरा लिया सुबह पूजा करने के लिए जब पुजारी मंदिर का दरवाजा खुला देख उसके होश उड़ गए उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधक व ग्रामीणों को दी ।
चोरी की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए । सीओ सदर अशोक मिश्रा थाना अध्यक्ष पीएन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जांच में जुट गए। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर शिक्षकों को इकट्ठा किया 4 साल बाद चोरी की दूसरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
चोरों द्वारा अन्य कीमती मूर्तियों को छोड़ एक मूर्ति वह छोटी मूर्तियों को चुराने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad