उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 नवम्बर 2022:
दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी नगर के वार्ड नम्बर 4 के निवासिनी कोलपतिया पत्नी फौजदार शर्मा (65) वर्ष को एक सप्ताह पहले 2 नवम्बर दिन मंगलवार को अपने खेत मे स्थान रेलवे गेट के निकट अपने खेत पर लगी फसल को देखने गई थी।
उसी दौरान विषैले सर्प काट लिया था। परिजनों द्वारा तत्काल दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराकर डॉक्टरों द्वारा इलाज कराया जा रहा था।जिस पैर में सर्प काटा था पैर में काफी सूजन आ गई थी।इलाज चल ही रहा था कि आज 12 नवम्बर दिन शनिवार को दोपहर के वक्त अपने निवास स्थान पर मौत हो गई।
जिससे मृतक के परिजनों में शोक की लहर हैं।समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही हैं।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad