नवल जी, बलिया
दिनांक – 09-11-2022
एंकर – बलिया पूरे भारत मे भृगु की नगरी का अपना अलग ही स्थान है, महर्षि भृगु की नगरी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल लाखों लोगों का आवागमन होता है।

इसके लिए जितना तैयार प्रशासन होती उससे कम तैयारी यहां के लोगो की नही होती, दरअसल कार्तिक पूर्णिमा में बलिया के संगम घाट पर स्नान करने का महत्व है जहां लाखो लोग आस्था की डुबकी लगाते है। और भारत के कोने-कोने से लोग यहां स्नान करने आते है और आने का सिलसिला दो दिन पूर्व से ही शुरू हो जाता है।

स्नानार्थियों के सेवा के लिए सामाजिक और राजनीतिक लोग अपना जी जान लगाते हैं। सैकड़ो की संख्या में शिविर कैम्प के माध्यम से श्रद्धालुओं को सेवा देते है। राकेश खरवार के नेतृत्व में खरवार समाज तो वही अपना दल एस के पदाधिकारी राहुल और आकाश पटेल द्वारा लोगो को विभिन्न रूपो में निःशुल्क सेवा दी गई।
रात भर लोगो का आना जाना शुरू रहा। जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
