उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
02 नवम्बर 2022:
दुद्धी सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के विस्थापितों को विस्थापन पैकेज के अलावा प्लॉट आवंटन दिलवाने के मामले में 50,000 रिश्वत मांगने के वायरल वीडियो के मामले में दुद्धी तहसील के डूब क्षेत्र के सुंदरी गांव के लेखपाल अरुण कुमार कनौजिया को तत्काल प्रभाव से उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने निलंबित कर दिया।
निलंबन की कार्यवाही से तहसील क्षेत्र के लेखपालों में हड़कंप मच गया है। रिश्वत मामले के वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार दुद्धी बृजेश वर्मा को सौंपी गई। तहसीलदार वर्मा ने मामले की गहनता से जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा को सौंपी। उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने तहसीलदार के जांच रिपोर्ट के आधार पर सुंदरी गांव डूब क्षेत्र के लेखपाल अरुण कुमार कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि रिश्वत मांगने के मामले में वायरल वीडियो की जांच की गई जांच में मामला पाया गया। जांच रिपोर्ट के बाद लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने लेखपाल अरुण कुमार कनौजिया के निलंबन की पुष्टि की है। बता दें कि तहसील क्षेत्र में तैनात विभिन्न गांव में लेखपाल पैसा लिए बिना किसी का कार्य नहीं किए जाने का भी मामला प्रकाश में आया है जिसके चलते क्षेत्र के तमाम निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है की अमल बरामद का कार्य हो या अन्य कार्य बिना पैसा लिए कोई कार्य लेखपाल के द्वारा नहीं किए जा रहे हैं जिसके चलते तहसील क्षेत्र के हम आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad