उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
30 अक्टूबर,2022:
दुद्धी,सोनभद्र- भगवान भाष्कर एवं छठी मईया के कठिन उपासना एवं लोक आस्था के पर्व छठ पर रविवार को भारी संख्या में महिला एवं पुरुष व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर घर-परिवार एवं समाज की मंगल कामना की। सायं तीन बजे से ही उपासकों का रेला नगर के ऐतिहासिक शिवाजी तालाब, लौवा नदी घाट बीड़र,लौवा नदी घाट मल्देवा(कैलाश कुञ्ज द्वार) ,कनहर नदी,ठेमा नदी समेत अन्य घाटों पर पहुँचना शुरू हो गया।जो देर शाम तक चला।
घाटों पर बेदी बनाकर,स्थान ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाओं-पुरुषों ने भगवान भाष्कर के अस्त होने के कुछ समय पूर्व से ही तालाब में स्नान ध्यान कर,आराध्य देव की उपासना में जुट गयीं और अर्घ्य देकर उन्हें नमन किया।
इस के बाद मंदिरों में भी घंटे-घड़ियालों की गूंज के बीच दर्शन पूजन का क्रम जारी रहा।नगर के प्रमुख शिवाजी तालाब घाट को व्यवस्थापकों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था।पूरे क्षेत्र में इस घाट की बढ़ रही महत्ता के कारण इस बार ऐतिहासिक भीड़ रही। घाट पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ को देखते हुए,कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की ओर से एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा, सीओ आशीष य एवं कोतवाल श्रीकांत के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गयी थी।
जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा स्थापित कंट्रोलरूम से पर्व की महत्वा आदि पर प्रकाश डाला जा रहा था| इस मौके पर जेबीएस संरक्षक रामलोचन तिवारी,अध्यक्ष कन्हैया लाल,सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, ईओ भारत सिंह,नंदलाल जी,रामपाल जौहरी,कमल कानू,सुरेंद्र अग्रहरि, पंकज कुुुमार बुल्लू,पवन सिंह,पंकज जायसवाल,मोनू सिंह,आलोक कुमार,सुमित सोनी, आशीष जायसवाल,संजू तिवारी,अविनाश गुप्ता,सभासद दीपक शाह,धीरज जायसवाल समेत सैकड़ो गणमान्य लोग व्यवस्था में लगे रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad