नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 अक्टूबर, 2022:
बलिया में महापर्व छठ पूजा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला रहा है।चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की 28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरू हुई, आज 29 अक्टूबर को खरना है। भगवान सूर्य और छठी माता को समर्पित महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है।
इसमें संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास व्रती महिलाएं करती है। छठ पूजा प्रकृति की पूजा मानी जाती है इसे लेकर बाजारों में प्राकृतिक फलों की दुकानें सज चुकी है इसी के साथ नगर के श्रृंगार प्रसाधन से जुड़े मीना बाजार में महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा है महंगाई का असर है लेकिन श्रृंगार प्रसाधन को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं तो वही कपड़ों की खरीदारी भी लोग जमकर कर रहे है।
खरीदारी कर रही महिलाओं की माने तो पर्व में थोड़ी बहुत फलों की कीमत जरूर बड़ी है और कुछ फलों की कीमत तो काफी अत्यधिक है वही नगर में सड़कों की साफ-सफाई को लेकर लोक प्रशासन से काफी नाराजगी दिखे। इन सबके बीच हर्षोल्लास के साथ महापर्व में भागीदारी निभाने वाले लोग बढ़-चढ़कर इस महापर्व को सेलिब्रेट कर रहे है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad