नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 अक्टूबर, 2022:
बलिया ग्राम सभा अपायल ब्लॉक बेरूआरबारी, विधानसभा बासडीह के समीप मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जाकिर हुसैन ने 70-80 बच्चों के बीच कपड़ों व मिष्ठान का भी किया वितरण!
उन्होंने बताया की हिंदू धर्म में छठ पूजा महापर्व है और हमने गरीब बच्चों में कपड़ों का वितरण किया जिससे कि वह लोग भी इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मना सके! क्योंकि महंगाई का जमाना है और गरीब बच्चे नए कपड़े नहीं खरीद पाते हैं इस मकसद से हमने गरीब बच्चों को कपड़े का वितरण किया और वह भी छठ को धूमधाम से मना सकें!
इस दौरान पिंटू अंसारी समाजसेवी, डॉक्टर मुस्तफा, अरविंद यादव, मनोज पाल ,अरविंद कनौजिया, मकसूद आलम ,मनीष गुप्ता ,श्याम बिहारी, अमुला, फरियाद खान औरंगजेब खान जमशेद खान व दर्जनों लोग मौजूद!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad