नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
19 अक्टूबर, 2022:
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बासडीह के निकट नेतृत्व में थाना बांसडीहरोड पर दिनांक 17.10.2022 को श्रीमती शिवकुमारी यादव पत्नी श्री रामजी यादव ग्राम जैदोपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया प्रधानाध्यपिका प्रा0वि0 जैदोपुर शि0क्षे0 बासडीह जिला बलिया द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उनके विद्यालय से अज्ञात चोरो द्वारा स्कूल के मेस व अन्य सामाग्री चोरी कर ली गयी है

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 457/380 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर टीम गठित कर माल व मुल्जिमान की खोजबीन किया जा रहा था कि, आज दिनांक 18.10.2022 को अभियोग पंजीकरण होने के 24 घण्टे के अन्दर चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1. रामाधीन राय पुत्र जदुनाथ राय ग्राम बलेऊर थाना सहतवार बलिया 2. छोटेलाल सोनार उर्फ आत्मा पुत्र श्री राम सोनार निवासी वार्ड नं0 1 थाना सहतवार बलिया को चोरी किये गये माल का 2 अदद अग्नि शयन यंत्र , थाली स्टील , ग्लास स्टील 2 पतीला जस्ता , 1 अदद कूकर , 2 अदद भगोना ढक्कन , 1 अदद प्लास्टिक बाल्टी , 1 अदद लोहे का रॉड व एक अदद नाजायज चाकू के साथ डीह बाबा स्थान ग्राम जैदोपुर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी नाजायज वस्तु के सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड बलिया पर अभियोग पंजीकृत है जिसमें धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया । अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत मुकदमा –
- मु0अ0सं0 194/2022 धारा 457/380/411 थाना बांसडीहरोड, बलिया
- मु0अ0सं0 195/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडीहरोड, बलिया
बरामदगी- - एक अदद नाजायज चाकू
- अग्नि शयन यंत्र-02
- थाली स्टील, ग्लास स्टील, पतीला जस्ता, कूकर, भगोना ढक्कन, प्लास्टिक बाल्टी, लोहे का रॉड
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- - रामाधीन राय पुत्र जदुनाथ राय ग्राम बलेऊर थाना सहतवार बलिया उम्र 30 वर्ष
- छोटेलाल सोनार उर्फ आत्मा पुत्र श्री राम सोनार निवासी वार्ड नं0 1 थाना सहतवार बलिया उम्र करीब 48 वर्ष #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
