उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 अक्टूबर,2022:
दुद्धी व्लाक के रीवा रांची मार्ग से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सम्पर्क मार्ग का मरम्मत कार्य लाखों रुपए खर्च कर दो महीने पहले पी डब्लू डी विभाग हुई थी। मरम्मत के समय ही ग्रामीणो ने निर्माण कार्य ठीक नही होने पर सवाल उठाया था पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
संपर्क मार्ग मरम्मत के दो महीने बाद ही उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गया जिससे इस पर दो पहिया वाहन से या पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। सड़कों की ठीक से मरम्मत नहीं होने के कारण गड्ढे हो गए हैं। बारिश में ये गड्ढे और चौड़े होते जा रहे हैं। पानी भरा होने के कारण लोगों को अंदाजा भी नहीं मिल पाता है कि सड़क पर कहां गड्ढा है। सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिस वजह से सड़क दो महीने में ही उखड़ गयी। सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गये। इस पर दो पहिया वाहन के साथ-साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
सड़क किनारे निवास कर रहे लोगों को आते जाते वाहनों से सड़क पर जमी गंदा पानी का छिटा पड़ता रहता है। इसी सड़क से स्कूली बच्चे भी जाते हैं कभी कभार सड़क पर जाम गंदा पानी का छींटा पड़ने के कारण रास्ते से ही घर लौट जाना पड़ता है। ग्रामीणों की माने तो विभाग मरम्मत के समय ही ध्यान दिया होता तो आज इस सड़क का हालत ऐसी नहीं होती। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए मरम्मत कार्य की मांग किया है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad