नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 सितंबर, 2022:
बलिया 28 सितम्बर 2022 को बलिया में 90 उ0प्र0 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कृष्ण सिंह बघवार, SM के निर्देशन में पुनित सागर अभियान के अन्तर्गत माल्देपुर गंगा घाट की साफ- सफाई, पेंटिंग कम्पीटिशन एवं स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया ।
जिसमें 90 उ0प्र0 बटालियन के 12 पीआई0 स्टाफ, और 172 कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित करना एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में जागरूक करना है।पूरे भारतवर्ष में पुनित सागर अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई एवं स्वच्छता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
ताकि आम जनमानस को यह सन्देश दिया जा सके । यह अभियान 90 उ०प्र० बटालियन के एन०सी०सी० भवन से सुबह 09:00 बजे शुरू हुआ और कुँअर सिंह चौराहा से शुरू होकर टीडी कॉलेज चौक, चितू पाण्डेय चौराहा होते हुए माल्देपुर गंगा घाट की साफ सफाई कैडेटो द्वारा किया गया जिसमे सभी कैडेट बड़े उत्साहपूर्वक इस अभियान में हिस्सा लिया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad