उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 सितंबर, 2022:
आज दिनांक-24.09.2022 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 158/22 धारा 379, 411, 414 भादवि से संबंधित 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 01. राजेश कुमार भारती पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ राम 02. राजा बाबू पुत्र कारी प्रसाद 03. रवि रंजन उर्फ बब्लू पुत्र राजकुमार समस्त निवासी गण ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी की गयी 12 अदद लोहे की पाइप को बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- राजेश कुमार भारती पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ राम, निवासी ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
- राजा बाबू पुत्र कारी प्रसाद, निवासी ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
- रवि रंजन उर्फ बब्लू पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण:
अभियुक्तगण के कब्जे से 12 अदद लोहे की पाइप ।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad