उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 सितंबर, 2022:
दुद्धी/सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में बीती रात्रि 1 बजे चारपाई पर सो रहे पिता को दूसरी पत्नी से जन्मे पुत्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया।
जिससे जलते हुए अधेड़ चीखने लगा जिससे घर के अन्य सदस्य उठ गए और किसी तरह से आग पर काबू पाया ,सूचना पर मौके पर पहुँचे पीआरवी के जवानों ने घायल को सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया जहाँ से उपचार के बाद आज रात्रि को हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|घटना का कारण संपति व जमीन बताया जा रहा है |
सरडीहा गांव निवासी 60 वर्षीय शंकर कुशवाहा पुत्र भगड अपने घर मे चारपाई पर सो रहे थे कि दूसरी पत्नी से जन्मे पुत्र अमरनाथ ने गुरुवार की रात्रि 1 बजे घर मे गैलन में रखे पेट्रोल को अपने पिता पर उड़ेल कर आग लगा दिया जिससे उसके पिता बिस्तर पर पर जलने लगे और चीखने पुकारने लगे,घरवाले जब जगे तो तत्काल आग पर काबू पाया |
सूचना पर प्रशिक्षु सीओ अमित कुमार व प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने दुद्धी सीएचसी पहुँच कर घायल का हाल जाना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad