नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
19 सितंबर, 2022:
आज के दिन व्रत रहने से इंसान के पुत्र पौत्र चिरंजीवी लंबी आयु वाले होते हैं इसलिए यह व्रत रखा जाता है। आज ही के कथा है जिस कथा में राजा ने दूसरे के लड़के के बजाय अपने प्राणों की आहुति दी थी।
महिलाओं ने अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष के सातवें से 9वीं चंद्र दिवस तक मनाए जाने वाले जिउतिया पूजा अष्टमी को प्रदोष काल में शनिवार की रात की गई पूजा अर्चना के बाद महिलाएं जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनी और जिउतिया व्रत में महिलाओं ने भगवान शिव वाहन के साथ चील और शेरनी की भी पूजा की।
और महिलाओं ने अपनी संतानों की लंबी उम्र के लिए निर्जला जूतिया व्रत रखती हैं। नगर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में दोपहर बाद से महिलाओं का काफी भीड़ देखने को मिला । और महिलाओं ने कथा सुनकर पूजा-अर्चना भी की।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad