उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
16 सितंबर, 2022:
दुद्धी – दुद्धी नगर स्थित लउवा नदी चढ़ाई के पास ईटा मंडी के सामने प्रेरणा फाउंडेशन हॉस्पिटल एनजीओ का शुभारंभ आज 16 सितम्बर को अनपूर्णा जायसवाल ने फीता काटकर किया। प्रेरणा फाउंडेशन एनजीओ की तरफ से शुभारंभ के अवसर 15 से 30 सितम्बर के भीतर मात्र 100 रुपये के शुल्क से पंजीकरण कराने वाले मरीजों का ऑपरेशन मुफ्त में विशेषज्ञों व वरिष्ठ सर्जन चिकित्सको के द्वारा किया जाएगा।
प्रेरणा फाउंडेशन अस्पताल में हार्निया, हाइड्रोसील, बवासीर, एपेंडिक्स, पित्त की थैली में सूजन, आँत का फटना, ट्यूमर, पथरी, गुर्दा इत्यादि रोगों की ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध है। वही गर्भवती महिला का चेकअप, नार्मल डिलेवरी, धात का गिरना, मासिक रुक रुक कर आना, बच्चेदानी का बाहर आना, पेशाब में जलन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, नसबन्दी, कापर तिमल्टीडोज, बाझपन सहित स्त्रियों का सम्पूर्ण इलाज एवं जांच के साथ ही साथ एन आई सी यू , पी आई सी यू, फोटोथेरेपी एवं रडीएन्ट हीटवार्मर सहित नवजात शिशु की भी सम्पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
इसके साथ नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा आंखों से सम्बंधित सम्पूर्ण उपचार किया जाएगा। प्रेरणा फाउंडेशन हॉस्पिटल में मेडिकल, पैथलॉजी, एक्स रे, ई सी जी व पर्सनल वार्ड जैसी सुविधाएं भी है। वही निःशुल्क ऑपरेशन हेतु पंजीकरण भी शुरू हो गई। इस दौरान अध्यक्ष बनारसी शाह, डायरेक्टर अभिषेक रंजन, अमरनाथ जायसवाल, सहित अन्य मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad