नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 सितंबर, 2022:
बलिया नगर पालिका सफाई कर्मचारी संगठन का नपा परिसर में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के महामंत्री भारत भूषण मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमें किशुन कुमार रावत उर्फ पिन्टू अध्यक्ष चुने गये। इस अवसर पर राजेशराम और संजय कुमार रावत ने बताया कि नव निर्वाचित अध्यक्ष को एक सप्ताह के अन्दर कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का चयन कर घोषित करने के लिए समय दिया गया।
इस अवसर पर सप्पा राम, निज़ामुद्दीन,संजय सिंह,दीपक,मनोज राजू राम आदि मौजूद रहे।इसी क्रम आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारियों का अशोक सिंह की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुआ।जिस में रजनीश उर्फ कांची को अध्यक्ष चुना गया।इस अवसर पर आकाश रावत, विश्राम,गोलू,ओम प्रकाश पिन्टू मिन्टू, चंदन आदि मौजूद रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad