नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 सितंबर, 2022:
बलिया दिनांक 15/09/2022 को पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यकर्म के अनुसार जिलाधिकारी को छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने के साथ साथ विश्वविधालय द्वारा अनिमियतता को लेकर कई सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया जिला प्रशासन व विश्वविधालय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया की 15 दिनों के अंदर छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित व विश्वविधालय की अनिमियता दूर नहीं होती है।
जो की कुलपति महोदया द्वारा विश्वविद्यालय को ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर धन उगाही का काम है अगर सुधार नहीं हौआ तो पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के तत्वाधान में आंदोलन के बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
पत्रक देने में मुख्य रूप से पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू कुंवर सिंह कालेज के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश यादव मोती पर अध्यक्ष राजेंद्र यादव पूर्व अध्यक्ष अभिषेक यादव पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह पूर्व महामंत्री रिशु पांडे प्रमोद यादव सिंटू यादव यशजित सिंह वीर प्रताप सिंह सनोज यादव मनीष सिंह आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad