नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 सितंबर, 2022:
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब बिक्री व परिवहन तथा स्मैक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली के व.उ.नि. दिनेश कुमार पाठक मय फोर्स के शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में माल्देपुर मोड पर स्थित थे कि SOG टीम के प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मय टीम के उपस्थित आये पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियो एंव अवैध शराब की रोकथाम हेतु वार्ता कर रहे थे।

की मुखवीर खास ने सूचना दिया कि कुछ लोग गाजीपुर की तऱफ से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं तो इस बात से सभी को अवगत कराते हुए फेफना की तरफ से आने जाने वाली सभी वाहनों को चेंकिग की जाने लगी कि कुछ समय पश्चात एक होण्डा सीटी कार सफेद रंग की व उसके पीछे कुछ दूरी पर एक कन्टेनर सफेद व गेरुवा रंग का आता दिखाई दिया अचानक सामने पुलिस को देखकर दोनो वाहन के चालक एकाएक तेजी से ब्रेक मारकर भागना चाहे पुलिस बल द्वारा उनको पकड़ लिया गया।

नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. अमित कुमार उर्फ अजित पुत्र वशिष्ठ सिंह निवासी दाऊदनगर थाना विद्धोपुर जनपद वैशाली प्रान्त बिहार 2. नाम कृष्णमुरारी पुत्र सकुल लाल सिंह निवासी दाऊदनगर थाना विद्दोपुर थाना वैशाली विहार 3.जितेन्द्र कुमार पुत्र रामपुकार सिंह निवासी दाऊदनगर थाना विद्दोपुर जनपद बैशाली बिहार 4.रमन कुमार पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम लौना थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन 5.अंजय कुमार पुत्र महेश सिंह निवासी दाउदनगर थाना बिद्दोपुर जनपद बैशाली बिहार बताए, उनके पास से कुल 70 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब कुल 604.8 लीटर (65 पेटी आफिसर च्वाइस व 05 पेटी क्रेजी रोमियो 180 ML ) व 02 अदद वाहन कन्टेनर व होण्डा सिटी बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
