उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 सितंबर, 2022:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व विंढमगंज मण्डल के प्रभारी चांद प्रकाश जैन की माता सुशीला जैन (80 वर्ष) के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि सुशीला जैन की तबियत इस समय खराब चल रही थी । आज उन्होंने जीवन की अन्तिम साँस बिड़ला मार्केट रेनुकूट में ली।
उनके निधन से भाजपा परिवार के लोगो के साथ साथ शुभचिंतक मर्माहत है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad